गिन -
गिन के
स्तुति करूं,
बेशुमार तेरे दानों के लिए-2
अब तक
तूने सम्भाला
मुझे,
अपनी बाहों में लिए हुए-2
तेरे
शत्रु का
निशाना,
तुझ पर होगा न सफल,-2
आंखों की
पुतली जैसे,
वो रखेगा तुझे हर पल-2
गिन -
गिन के
स्तुति करूं,
बेशुमार तेरे दानों के लिए-2
अब तक
तूने सम्भाला
मुझे,
अपनी बाहों में लिए हुए-2
आंधियां
बनके आयें,
ज़िन्दगी के फिकर,-2
कौन है
तेरा खेवनहारा,
है भरोसा तेरा किधर-2
गिन -
गिन के
स्तुति करूं,
बेशुमार तेरे दानों के लिए-2
अब तक
तूने सम्भाला
मुझे,
अपनी बाहों
में लिए
हुए-2
आये तुझे
जो मिटाने,
वो शस्त्र होंगे बेअसर,-2
तेरा रचने
वाला तुझ
पर,
रखता है अपनी नज़र-2
गिन -
गिन के
स्तुति करूं,
बेशुमार तेरे दानों के लिए-2
अब तक
तूने सम्भाला
मुझे,
अपनी बाहों में लिए हुए-2
gin - gin ke stuti karoon,
tere shatru ka nishaana,
tujh par hoga na saphal,-2
aankhon kee putalee jaise,
gin - gin ke stuti karoon,
aandhiyaan banake aayen,
gin - gin ke stuti karoon,
aaye tujhe jo mitaane,
gin - gin ke stuti karoon,
अगर आप पोस्ट में कोई गलती देखे, तो whats app करे,
धन्यवाद!
मसीही स्ताव् के दिन