सिर्फ ये 3 बाते आपको स्वर्ग लेकर जा सकती है ?
अगर
आप एक मसीह विश्वासी है तो ये सवाल आपके मन में कभी न कभी जरुर आता होगा?
कि
स्वर्ग जाने के लिए एक विश्वासी को कैसा बनना चाहिए या होना चाहिए
क्या
करे कि आपके स्वर्ग जाने की आपको गारेंटी मिल जाये कि आप स्वर्ग विश्वास के साथ
जाये न कि डर के साथ
बाइबिल
आपको सिर्फ 3 बाते है जो बताती है कि एक विश्वासी को अपने जीवन में follow करनी
चाहिए
1. आपको अपना पश्चताप कभी भी छोड़ना नहीं है यीशु के दुबारा आगमन तक अपने जीवन को पश्चताप के साथ जीए और परमेश्वर के डर भय में कम्पित हदय के साथ जीवन को जीए (लुका 23:41)
2. याद रखिये चाहे आपकी सांसारिक तरक्की हो या फिर आत्मिक तरक्की हो कभी भी घमंड नहीं करना है, साधारण भाषा में समझिए, आपको ये ध्यान रखना है कि आपके साथ बैठने वाले किसी भी व्यक्ति को आपसे छोटा महसूस नहीं होना चाहिए न आपकी बोली से न ही आपके कपड़ो से, न ही आपके रहन सहन से किसी भी रूप से सामने वाले को आपसे छोटा महसूस नहीं कराना है (मरकुस 10:14)
3. हर एक इन्सान से अपने जैसा प्रेम रखे हर एक मतलब हर एक इन्सान से फिर वो आपका शत्रु ही क्यों न हो,अगर कोई भी प्राणी जिसके अंदर आदम और हव्वा का DNA है तो आपको उससे प्रेम रखना है और उसकी सहायता करनी है (1 कुरंथियो 13:1-3)
याद
रखिये , प्रार्थना करना , आराधना करना , गीत गाना , उपवास रखना, चर्च जाना और
मिनिस्ट्री करना स्वर्ग जाने कि गारेंटी नहीं है ये काम आपको इस आत्मिक युद्ध में
सहायत करते है, सँभालते है पर आपको स्वर्ग लेकर नहीं जायेंगे,
- समझदार को इशारा काफी है
May God Bless you
stay
tuned stay blessed