बाइबल से आशीष वचन | Blessing Verses From The Bible




आज के इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले हैं, बाइबल से आशीष वचन | Blessing Verses From The Bible इसमें 10 बाइबल के आशीष वचन नए नियम से और 10 आशीष वचन पुराने नियम से बताये गए है। इन वचनों की सहयता से आप प्रचार के लिए नोट्स बना सकते है। और दूसरे लोगो को परमेश्वर बारे में सीखा सकते है। कि किस प्रकार से परमेश्वर हमारी रक्षा करते है। इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें, ताकि आप इन बातों को और अच्छे से समझ सके। धन्यवाद



नए नियम के 10 बाइबल से आशीष वचन

वैसे तो पूरा का पूरा बाइबल परमेश्वर के आशीष के वचनों से भरा हुआ है। लेकिन फिर भी मैंने कुछ वचन पुराने नियम से और कुछ वचन नए नियम से लेकर आपको बताया है। कि परमेश्वर किस प्रकार से अपने लोगों को आशीष प्रदान करते हैं, आप इन वचनों को अच्छे से पढ़ सकते हैं। और उसके बाद दूसरों को भी इन वचनों के द्वारा प्रचार कर सकते हैं।

 

नए नियम के 10 बाइबल से आशीष वचन

1. प्रेरितों के काम 18:10 में लिखा है कि कोई भी तुझ पर चढ़ाई करके तेरी कोई भी हानि न कर पाएगा।

 

2. यहुन्ना रचित सुसमाचार 11:40 प्रभु यीशु मसीह कहते हैं, यदि तुम विश्वास करोगे, तो अपने जीवन में परमेश्वर की महिमा को देखोगे।

 

3. गलातियों की पत्री 3:8 जो विश्वास करने वाले होते हैं वह आशीष पाते हैं। यह आयत हमें बताती है कि परमेश्वर ने अन्य जातियों को विश्वास से धर्मी ठहराया है और यह बातें परमेश्वर ने अब्राहम से कही थी कि तुझ में से एक बहुत बड़ी जाति निकलेगी और वह आशीष पाएगी।

 

4. 1 यहून्ना की पत्री 5:4 जो भी कुछ परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है वह इस संसार पर जय प्राप्त करता है। हमारा विश्वास ही है जिसके द्वारा हम इस संसार पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

 

5. इब्रानियों की पत्री 6:14 परमेश्वर अपने विश्वास करने वालों के ऊपर अपनी आशीष को देता है। और परमेश्वर ने अब्राहम से यह प्रतिज्ञा की थी कि सच में परमेश्वर अब्राहम को बहुत आशीष देगा। और उसके संतानों को बढ़ाएगा।

 

6. प्रकाशित वाक्य  21:5 यह वचन हमें बताता है कि परमेश्वर फिर से इस संसार को नए सिरे से बनाएंगे। और जो कोई भी परमेश्वर पर विश्वास करता है वह उस संसार में होगा। और परमेश्वर सब कुछ फिर से नया कर देगा।

 

7. मत्ती रचित सुसमाचार 8:7 इस वचन में प्रभु यीशु मसीह यह भरोसा दिलाते हैं, की जो कोई भी विश्वास के साथ प्रभु यीशु मसीह के पास आता है और उससे विनती करता है तो यीशु उसकी विनती को सुनते हैं। और यह भरोसा देते हैं कि मैं आकर तुझे चंगा करूंगा।

 

8. मत्ती रचित सुसमाचार 16:19 प्रभु यीशु मसीह पतरस को यह कह रहे थे कि मैं तुझे स्वर्ग के राज्य की कुंजी दूंगा। और जो कुछ भी तुम मेरे नाम से पृथ्वी पर बंधोगे, वह स्वर्ग में भी बांधा जाएगा। और जो कुछ भी तुम मेरे नाम से इस पृथ्वी पर खोलोगे उसे स्वर्ग राज्य में भी तुम्हारे लिए खोला जाएगा।और यह आज विश्वास करने वालों के लिए संभव है।

 

9. मत्ती रचित सुसमाचार 11:28 प्रभु यीशु मसीह हमें विश्राम देते हैं। प्रभु कहते हैं सब थके हुए और कामकाज करने वाले लोगों जो तुम बोझ में दबे हुए हो, मेरे पास आओ मैं तुम्हारे बोझ को हल्का करूंगा और तुम्हें विश्राम दूंगा।

 

10. रोमियो की पत्री 6:14 जो प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं और उन्हें अपने उद्धारकर्ता के रूप में मानते हैं या ग्रहण करते हैं। उन लोगों के जीवन में पाप प्रभुता नहीं करेगा। क्योंकि वह व्यवस्था के अधीन नहीं वरन अनुग्रह के अधीन रहते हैं।


 


बाइबल के पुराने नियम से 10 आशीष वचन

1. भजन संहिता 91:10 कोई भी विपत्ति तुझ पर ना पड़ेगी, और कोई भी दुख तेरे घर में या उसके निकट ना आएगा।यह वचन हमें बताती है कि जो कोई व्यक्ति परमेश्वर को अपना रक्षक मानता है, और परमेश्वर के बताए मार्ग पर चलता है, अगर उसके जीवन में कोई विपत्ति आएगी, तो भी उसे कोई हानि नहीं होगी। और कोई ऐसी विपत्ति जो दूसरों के लिए तो हानि का कारण है परंतु उस व्यक्ति के लिए हानि का कारण नहीं होगा, जो कि परमेश्वर पर आश्रित है।

 

2. व्यवस्थाविवरण 30:9 ” यहोवा परमेश्वर तेरी हर चीज में बढ़ती करेगा।जो व्यक्ति परमेश्वर पर विश्वास करता है और अपने पापों से मन फेर लेता है, और लौटकर बापस परमेश्वर के पास आता है, उस व्यक्ति के जीवन में परमेश्वर आशीष देते हैं और उसकी उपज में उसके पशुओं में बच्चों में हर चीज में परमेश्वर भलाई करता है और उन्हें आशीष देता है।

 

3. निर्गमन 23:25 ” परमेश्वर की उपासना करना, परमेश्वर तेरे बीच में से सारे रोगों को दूर करेगा।जब परमेश्वर अपने लोगों को मिस्र से निकाल कर लेकर आया। तब परमेश्वर ने उन लोगों को यह आज्ञा दी कि यदि तुम मेरी उपासना करोगे तब मैं तुम्हारे अन्न जल में आशीष दूंगा। और तुम्हारे बीच में से हर प्रकार के रोगों को दूर करूंगा।

 

4. यशायाह 41:14 ” हे मनुष्य मत डरो मैं तेरी सहायता करूंगा। परमेश्वर अपनी प्रजा यानी कि इजरायल के लोगों से यह कहते हैं, कि तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है यह मेरी वाणी है। मैं तुम्हारी सहायता करूंगा क्योंकि तुम्हारा छुड़ाने वाला जो पवित्र है वह मैं हूं।

 

5. यहेजकेल  37:14 ” मैं अपनी आत्मा तुम में समाऊंगा। परमेश्वर ने भविष्यवक्ता यहेजकेल के द्वारा इसराइल के विषय में भविष्यवाणी की थी, की किस प्रकार से परमेश्वर उन्हें फिर से बचाया और उनके देश में वापस लेकर आएगा। और इस प्रकार इसराइल के लोग फिर से जान जाएंगे की यहोवा परमेश्वर ने जो कहा था वह पूरा किया क्योंकि यहोवा की वाणी है।

 

6. 2 इतिहास  1:12 ” मैं तुझे धन संपत्ति और आशीष भी दूंगा जितना आज से पहले किसी भी राजा को नहीं मिला और ना तेरे बाद किसी को मिलेगा। यह आशीष की बातें परमेश्वर दाऊद के पुत्र सुलेमान को बोल रहे है। कि किस प्रकार से परमेश्वर राजा सुलेमान को एक महान राजा के रूप में स्थापित करेगा। कि उससे पहले ना तो कोई ऐसा राजा हुआ है और ना कभी होगा।

 

7. व्यवस्थाविवरण 15:4 ” यहोवा परमेश्वर तुझे बहुत ही आशीष दिया करेगा। इसराइल के लोगों को परमेश्वर यह आज्ञा दे रहे थे कि तेरे बीच में कोई भी बुरी चीज ना हो, और ना कोई दरिद्रता की वस्तु रहने पाए। क्योंकि परमेश्वर उन्हें जो देश देने वाला था जिसके अधिकारी भी लोग होंगे, उसमें उन्हें बहुत आशीष भी परमेश्वर देगा।

 

8. लैव्यव्यवस्था 26:6 ” और मैं तुम्हारे देश में सुख चैन शांति दूंगा। जो कोई परमेश्वर की आज्ञा मानता और उसके वचन के अनुसार जीवन जीता है उसके लिए परमेश्वर की यह वाणी रहती है। जैसे कि परमेश्वर ने इजरायल के लोगों से कहा था कि अगर तुम मेरी आज्ञा का पालन करोगे, तो मैं तुम्हारे देश में सुख शांति दूंगा, और तुम अच्छे से सोओगे, और तुम्हें कोई भी डराने वाला नहीं होगा। और जिस देश में तुम जाओगे मैं उस देश में भी कोई भी दुष्ट जंतुओं ना रहने दूंगा।

 

9. उत्पत्ति 26:3 ” मैं तेरे संग रहूंगा तुझे आशीष दूंगा यह सब देश तुझको दे दूंगा। जब अकाल पड़ने के कारण अब्राहम का पुत्र इसहाक फिलिस्तीन के राजा के पास जाने को था। तब परमेश्वर ने उसको कहा, तू इसी देश में रहे मैं तेरे संग रहूंगा। मैं तुझे आशीष दूंगा। और बाकी सारे देशों को भी तेरे आधीन कर दूंगा। क्योंकि मैंने तेरे पिता अब्राहम के साथ शपथ खाई थी, उसे मैं पूरी करूंगा।

 

10. यिर्मयाह 1:8 ” उनके मुंह देखकर तू मत डरना। यहोवा परमेश्वर ने अपने दास यिर्मयाह से यह कहा था। कि मैं तुझे जहां भेजूंगा तू वहां जाना। इस बात पर यिर्मयाह भयभीत हुआ, परंतु परमेश्वर ने उससे कहा, तू उनके मुख देखकर मत डरना क्योंकि तेरा छुड़ाने वाला मैं तेरे साथ हूं यहोवा परमेश्वर की वाणी है।


May God bless you & your Family


अगर आप इस लेख में कोई गलती देखे तो हमें कमेंट बॉक्स में बताइए _धन्यवाद !


इसे भी पढ़े =>> 

[***] 📙📱  Products  ख़रीदे = click here 


📸  PHOTO GALLERY 📸 

1 Comments

Previous Post Next Post

Rating