ईसाई अमेरिका के रैप सिंगर कन्ये वेस्ट शुरू करने जा रहे है अपनी पोर्न वेबसाइट

ईसाई अमेरिका के रैप सिंगर कन्ये वेस्ट शुरू करने जा रहे है अपनी पोर्न वेबसाइट 


X
पोर्न स्टार ब्रिटनी डेला मोरा, वो है जो पहले अश्लील फिल्मो में काम किया करती थी लेकिन फिर उसने अपने जीवन को प्रभु यीशु  मसीह को दे दिया और अब एक शांति और आनंद से भरा विश्वासी जीवन जी रही है,

 

ब्रिटनी डेला मोरा ने 24 अप्रैल को ट्विटर पर एक विडियो अपलोड किया जिसमे वो पोपुलर रैप सिंगर कन्ये वेस्ट को चेता रही है कि वह एक पोर्नोग्राफी वेबसाइट शुरू न करें जिसे वह 'Yeezy Porn' के नाम से शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

 

डेला मोरा ने अपनी विडियो मे शेयर किया कि उनको इस बात से झटका लगा है और वे "दिल से बहुत दुखी है, कि ग्रैमी पुरस्कार विजेता रैपर कन्ये वेस्ट अपनी खुद की पोर्न वेबसाइट शुरू करने वाले है, जिसका नाम होगा "यीजी पोर्न"।

 

डे ला मोरा ने 23 अप्रैल को ट्विटर या X की अपनी पोस्ट में कहा, "नहीं, मैंने जो कुछ भी अभी पढ़ा है, उस पर विश्वास नहीं कर पा रही हूँ। खबरें कहती हैं कि कन्ये वेस्ट एक पोर्न वेबसाइट शुरू करने जा रहे हैं, और adult film industry producer Mike Moz के साथ काम कर रहे हैं, जिसे मैं वास्तव में पेर्सोनली जानती हूँ क्योंकि मैंने अपने जीवन के सात साल पोर्न इंडस्ट्री में काम किया है

Mike Moz , LA(Los Angeles)  डायरेक्ट मॉडल्स कंपनी के लिए काम कर चुके हैं, जिसका मैं आपके साथ अधिक विवरण अपने यूट्यूब चैनल पर साझा करुँगी

 

डे ला मोरा ने अपने वीडियो में वेस्ट को बताया कि एडिक्शन\"लत" कभी भी जीवन में आनंद पाने का जरिया नहीं है , लेकिन जीसस क्राइस्ट  है।

 

"मैं बस यह कहना चाहती हूँ, मैं इतनी दुखी हूँ। कन्ये, मुझे याद है कि आपने कुछ साल पहले एक कोट दिया था, जिस पर मैंने एक रील बनाई थी, जहाँ आपने कहा था, 'पोर्न ने मेरे परिवार को टुकड़े-टुकड़े कर दिया है, लेकिन जीसस इसे ठीक करेगा।' कन्ये, यह उस तरह से नहीं है कि आप आगे पीछे जाएं। यह बस एक लत की तरह है। आप समझते हैं कि यह बुरा है, और फिर, एकदम से, आप फिर से उसमें लौट जाना चाहते है,"  डे ला मोरा चेतावनी देकर कहती है।

 

"'केवल एक कुत्ता ही अपनी उलटी को खाता है ।' कन्ये, अगर आप जीसस का अनुसरण करना चाहते हैं, तो सिर्फ जीसस का अनुसरण कीजिए। पीछे मत जाइए। अंधकार के पास आपको कुछ भी देने की क्षमता नहीं है,"

 

अगर वेस्ट अपनी खुद की पोर्न वेबसाइट बनाने का निर्णय लेते हैं, तो डे ला मोरा ने कहा कि उनके जीवन में शैतानी दरवाज़े और भी ज्यादा खुल जायेंगे।

 

"आप इस निर्णय पर पछताएंगे," उन्होंने कहा। "पैसे का पीछा करने की जगह, प्लीज कन्ये, यीशु की खोज करें। यह उसके लायक नहीं है। मुझ पर विश्वास करें। मैं खुद उस मार्ग पर चली हूँ। यह उस लायक नहीं है। थोड़ा पीछे हटने का समय है कन्ये, और प्रभु के पास वापस आने का समय है। आओ। यीशु ही राजा है। इसे न भूलें।"

 

ये सब कुछ कहा है इस x पोर्न स्टार ब्रिटनी डेला मोरा ने अपनी इस विडियो में,-  एक ऐसी स्त्री जिसने यीशु मसीह के लिय अश्लील फिल्मो में काम करना छोड़ दिया है यह उस पापिनी स्त्री के सामान है जिसको यीशु ने माफ़ किया था और कहा था जाओ और फिर कभी पाप न करना और उसके गुनाह माफ़ कर दिए गए

 

दरसल पूरा मामला ये है कि

 

पिछले सालों में, केन्य वेस्ट ने जिसने अपना नाम बदलकर “Ye” रख लिया है और अब इसी नाम से पोर्न वेबसाइट Yeezy Porn शुरू करने जा रहा

 

 इसी केन्य वेस्ट ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म के बारे में अपनी टिप्पणियों के कारण लोगो का ध्यान आकर्षित किया है। 2019 में उनके Jesus is King एल्बम के रिलीज होने के बाद दुनियाभर के christians ने उनकी प्रशंसा की है, वेस्ट ने अमेरिका में कई "Sunday Service" के आयोजनो में 50 मिलियन $ से अधिक खर्चा किया, जिसे उन्होंने गोस्पल फैलाने का प्रयास कहा था।

केन्य वेस्ट ने कई क्रिस्चियन स्चूल्स भी बनाये थे और अब लाखो कि सख्या में christians वेस्ट को follow करते है

 

लेकिन हाल के वर्षों में, वेस्ट ने अपने यहूदी विरोधी comments से विवाद पैदा कर दिया है।

और एक महीने पहले YouTube पर अपने एक पॉडकास्ट में, रैपर वेस्ट ने माना कि अब उन्हें "यीशु मसीह के साथ समस्या है" और उन्हें "अपने हाथों में" चीजों को लेना ज्यादा पसंद है बजाय यीशु को पूरी तरह से नियंत्रण में देने के।

 

"मेरी यीशु मसीही के साथ बहुत सी समस्याएँ हैं," पॉडकास्ट  के दौरान वेस्ट ने कहा, जो एक घंटे से अधिक चला।

"मैंने जो कुछ भी इस दुनिया में हासिल लिया है, अपने बच्चों के साथ, दूसरे लोगों के साथ, अपने बैंक के साथ, अपने ब्रांड के साथ और अपने  संगीत के साथ जो भी कुछ पाया है अपने दम पे पाया है न कि यीशु मसीह पर depend होकर – यह इंटरव्यू Big Boy youtube channel पर ब्रोडकास्ट किया गया था

 

 

इस इंटरव्यू में अमेरिका के कई मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि christians बस प्रार्थना करने को ही अपना फ़र्ज़ समझते है वे खुद से जिम्मेदारी नहीं लेते है और हर सामाजिक मुद्दों पर बस कह देते है कि मै इसके लिए प्रार्थना करुगा और वो और कुछ भी नहीं करते है , आगे वेस्ट ने कहा कि मै जो कुछ भी करता करता हूँ अपने दम आर करता हूँ और मुझे अक्सर कई धमकिया मिलती उनसे में अपने आप डील करता हूँ, मेरे पास प्रार्थना करने का समय ही नहीं बचता है

और लास्ट में कन्य वेस्ट ये तक कह देते है कि मैं खुद ही अपना इश्वर हूँ I'm the God of me.

 

क्या आ देख पा रहे है कि कन्य वेस्ट कितना घमंड में भरा हुआ परमेश्वर विरोधी इन्सान है , ये कोई मसीही विश्वासी क्रिस्चियन नहीं है ये एक illuminati puppet है जो बस उनके दिए हुए काम को ईमानदारी से कर रहा है ये शैतान के पुजारी है और यीशु मसीह से नफ़रत करते क्योकि यीशु मसीह ने शैतान को पहले ही क्रूस पर से हरा दिया है शैतान का सर कुचल डाला है

 

इसने 2019 में एक पछ्ताप करे हुए क्रिस्चियन का नाटक शुरू किया था क्योकि ये लोग pendemic में christians को टारगेट कर रहे थे कि क्रिश्चियनिटी को dilute कर सके चर्च के रूप को बदल सके, क्रिश्चियनिटी में सेकुलरिज्म भर कर एक नयी क्रिश्चियनिटी बना सके और इसीलिए ये भेड़ कि खाल पहन कर चर्च के अंदर घुस गए आप देख सकते कैसे केन्य वेस्ट और जस्टिन बिबर ने चर्च में एंट्री लेकर लोगो कि हमदर्दी को लूटा है  क्योकि इल्लुमिनती वाले क्रिश्चियनिटी को dilute कर रहे है , ताकि वे उस रोकने वाले को हटा सके जिसकि वजह से antichrist के आने में देर हो रही है क्योकि वह रोकने वाला ही उस antichrist को आने नहीं दे रहा है

2 थिस्लुन्कियो 2:7

क्योंकि अधर्म का भेद अब भी कार्य करता जाता है, पर अभी एक रोकनेवाला है, और जब तक वह दूर न हो जाए, वह रोके रहेगा।

 

कौन है वो रोकने वाला और कब आएगा antichrist इस बारे में पूरी जानकारी आको हमारी The antichrist वाली सीरीज में मिल जाएगी आप नीचे discription में जाकर देख सकते है 

 

 

इस विडियो में मेने शुरू में ही xपोर्न स्टार ब्रिटनी डेला मोरा के बारे में इसीलिए आपको बताया कि वो ये खबर सुन कर दुखी है कि केन्य वेस्ट अपनी पोर्न वेबसाइट शुरू करने जा रहे है , और उन्होंने ये भी बताया कि कुछ सालो पहले वो केन्य से प्रभावित भी थी और उनके यीशु में आने के लिए विडियो में उनकी तारीफ किया करती थी उनके लिए प्रार्थना किया करती थी

 

ऐसे अनगित लोग है जो वेस्ट के फोल्लोवेर्स है और उसका अनुशरण भी करते है, ब्रिटनी डेला मोरा तो पोर्न इंडस्ट्री के काले सच को जानती है इसिलए दुखी है लेकिन उन लोगो का क्या या उन क्रिस्चियन का क्या होगा जो पोर्न इंडस्ट्री को बुरा नहीं समझते वो सब तो चर्च भी जाते रहेंगे और व्यभिचार भी करते रहेगे

 

और केन्य वेस्ट जैसे भेडिये ऐसे ही भेडो को चुराते रहेंगे

 

लेकिन सवाल ये है

 

कि ये भेडिये इतनी आसानी से चर्च में घुस कैसे जाते है, मैं उस चर्च की बात नहीं कर रहा हूँ जो ईंट पथरो से बनी हुई है वहा तो कोई भी पैसे देकर घुस सकता है मैं बात कर रहा हूँ लोगो के मन की चर्च की ये भेडिये वहां कैसे घुस जाते है

 

जवाब है

कमजोर मसीही विश्वासी लोग, जो बाइबिल फोल्लोवेर्स नहीं है न ही बाइबिल के यीशु के फोल्लोवेर्स है,

वो लोग है पास्टर फोल्लोवेर, मिनिस्ट्री फोल्लोवेर, सेलेब्रिटी फोल्लोवेर, जरा सा कोई भी एरा गेरा नथू ठेरा सेलेब्रिटी जय यीशु की बोल दे तो हो जाते है उसके फेन

इतना कमजोर है आज का विश्वासी कि बाइबिल की बात करने वाले दास को नजरअंदाज करते है और बॉलीवुड हॉलीवुड के सेलेब्रिटी झूठ में ही जय यीशु बोल दे तो कायल हो जाते है

 

आप प्रक्टिक्ल देख सकते है मै wtl पर रात के 3 से  4 बजे तक विडियो पर काम करता हु और मै एसा पिछले डेड साल से कंटिन्यू कर रहा हूँ मेरा एक भी विडियो वायरल नहीं है , और नाना पाटेकर ने जरा सा आकर जय येशु किया बोल दिया लग गए उनकी विडियो शेयर करने में उसको वायरल करने में, अब अगर नाना पाटेकर आकार बोल दे न कि यीशु मसीही जैतून पर्वत पर आ चुके है तो सब चल देंगे बिना सोचे समझे कि बाइबिल इस बारे में क्या कहती है , और ये हाल सिर्फ इंडिया में ही नहीं है बल्कि पुरे विश्व कि मसीहो का येही हाल हो चूका है

 

मै आप से सच सच कहता हूँ कि 100 में से 90 विश्वासियो को ये पता ही नहीं है कि बाइबिल का यीशु मसीह कैसा दिखता है कैसे बात करता है क्या बात करता है, 100 में से 90 भेडे अपने चरवाह की आवाज पहचानती ही नहीं है

 

इसीलिए decision आपको लेना है कि आप केने वेस्ट, नाना पाटेकर, राखी सावंत और राजपाल यादव जैसे भेडियो को विडियो को like share करते रहेंगे, उनको वायरल करते रहेगे याद रखिये अगर आ फर्जी सेलेब्रिटी को वायरल करते और उस विडियो में दुवारा कोई नया विश्वासी ठोकर खता है तो वो फर्जी सेलेब्रिटी को नरक कि आग में जायेगा ही लेकिन आप भी उतने ही दोषी पाए जायेंगे

 

या फिर आप wtl जैसे chanels को like शेयर करंगे और हमारे साथ इस युद्ध में साथ देंगे जहा आज लोगो को बचाने के लिय हम और आप एक साथ आकर बाइबिल के यीशु को देखेंगे और दुसरो को भी दिखायेंगे ताकि जब वो झूठा यीशु मसीह जगत में आएगा तो भेड़े उसकी आवाज से उसको पहचान लेंगी कि ये वो बाइबिल वाला यीशु नहीं है

 

 

वैसे अगर आप चाहते  है कि हम masterbation और पोर्न देखने कि आदत को कैसे छोड़े इस पर डिटेल विडियो बनाये तो मुझे कमेंट करके बताइए, मेरे प्यारे  मसीही भाई बहनों अगर आप इस विडियो पर 1000 like पुरे करवाते है तो में आपके साथ शेयर करूँगा कैसे मेने पोर्न को क्विट किया कैसे प्रभु ने मेरी सहायता करी इस गन्दी आदत से बहार आने में क्योकि मैं शादी के बाद भी इस आदत से बाहर नहीं निकल पा रहा था पर प्रभु यीशु  ने मेरी सहायता करी और वो आप की भी करंगे,

डिटेल में हम उन पॉइंट्स को जानेगे जिनको मैंने follow किया और आप भी करंगे तो 100% आप इस पाप से बाहर आ सकते है   

आमीन सब को जय मसीह की

 

May God Bless you and your family

Stay Tuned Stay Blessed      

 



 

  • अगर आप इस लेख में कोई गलती देखे तो हमें कमेंट बॉक्स में बताइए _धन्यवाद !


इसे भी पढ़े =>> 

[***] 📙📱  Products  ख़रीदे = click here 


📸  PHOTO GALLERY 📸 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Rating