क्या Masturbation (हस्तमैथुन) करना पाप है? | Is it a sin to masturbate?

क्या Masturbation (हस्तमैथुन) करना पाप है?

अगर मैं masturbation करता हूँ तो क्या मै नरक जाऊंगा?

अगर मेरे पास पत्नी या पति नहीं है तो क्या हस्तमैथुन करना पाप है?



यह विषय कुछ लोगों के लिए uncomfortable हो सकता है, लेकिन यह बहुत सारे लोगों के लिए एक वास्तविक समस्या है, इसलिए हमें इस पर बात करने की जरूरत है। हमें इसे बाइबल के दृष्टिकोण से समझना चाहिए। 

Masturbation करना पाप है या नहीं?,

बाइबल masturbation (हस्तमैथुन) के बारे में विशेष रूप से कुछ नहीं कहती, लेकिन बाइबिल  हमें बताती है कि किसी भी चीज़ को विश्वास के बिना करना गलत है।

रोमियों 14:23 में लिखा है

"क्योंकि जो कुछ विश्वास से नहीं होता, वह पाप है।"

देखिये  बाइबल में कई चीज़ों के बारे में specially यह नहीं कहा गया है कि यह पाप है या नहीं, लेकिन हम जानते हैं कि वे गलत हैं। 

for ex- कोकीन का इस्तेमाल करना या घटिया क़िस्म का म्यूजिक सुनना। ये पाप ही है लेकिन बाइबिल में directly इनके बारे में नहीं लिखा है

जब आप कुछ गलत करते हैं, तो पवित्र आत्मा आपको पाप के लिए दोषी ठहराएगा। अगर आप एक सच्चे फिरसे जन्मे मसीही विश्वासी हैं, तो पवित्र आत्मा आपको यह एहसास कराएगा। 

अगर आपको हस्तमैथुन के मामले में ऐसा महसूस होता है, तो हाँ, यह पाप है। अगर आपको लगता है कि आपका कार्य विश्वास में नहीं है, तो वह पाप है।

एक फिरसे जन्मे मसीही के रूप में, जो कुछ भी आप करते हैं, वह परमेश्वर के लिए और उसकी महिमा के लिए होना चाहिए।

1 कुरिन्थियों 10:31 में लिखा है

"सो तुम चाहे खाओ, चाहे पीओ, चाहे जो कुछ करो, सब कुछ परमेश्वर की महिमा के लिये करो।"

आप जानते हैं कि Lust (कामुकता) पाप है, इसलिए आपको केवल हस्तमैथुन की चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि यह भी देखना चाहिए कि जब आप इसे करना चाहते हैं, तो आपके दिमाग में क्या चल रहा है। आपको masturbation की ओर सबसे पहले क्या ले जाता है, यह समझना जरुरी  है।

 medically Masturbation bachelors के लिए तो हानिकारक है ही लेकिन 

यह शादीशुदा जीवन में भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि कुछ लोगों के लिए अपनी पत्नी के साथ intimate time बिताने की बजाय तेज़ और आसान तरीका चुनना ज्यादा सरल होता है।

पति पत्नी में अक्सर मन-मुटाव हो जाता है और ये कारण बन जाता है आसान तरीका चुनने का, masturbation का

देखिये समस्या masturbation के साथ नहीं जुडी है समस्या जुडी है masturbation की प्रक्रिया के साथ, अब ज्यादातर लोगों के लिए masturbation and pornography आमतौर पर एक साथ चलते हैं।

कुछ लोग मुझसे ये पूछते है कि brother masturbation करना पाप है क्या? बाइबिल इस बारे में क्या कहती है? मै masturbation करना कैसे छोडू और ज्यादातर के सवाल masturbation के चारो ओर घूमते रहते है

फिर मै उन से पूछता हूँ की आपका सवाल masturbation के लिए है या फिर आप पोर्न विडियो देखने की लत से जूझ रहे है?

क्या आप अश्लील फोटो या विडियो देखने की समस्या से परेशान है?- तब जाकर वो सही सवाल पर शिफ्ट होते है


देखिये masturbation जुडा है अश्लील क्रियाकलापों के साथ बिना उसके masturbation महत्व ही नहीं रखता है

तो सही सवाल ये कभी भी नहीं है कि मै masturbation करना कैसे छोडू या क्या masturbation करना एक पाप है ?

सही सवाल ये है कि क्या अश्लील विडियो और फोटो देखना पाप ? और मै पोर्न विडियो देखना कैसे छोड़ सकता हूँ – राईट !!

 

ध्यान से समझिये -  स्वप्नदोष(Nightfall)

बिना अश्लील क्रियाकलापों के आपकी body में सिर्फ एक समस्या हो सकती है और वो है नाईटफॉल (स्वपनदोष) और मै आपको बता दूँ स्वप्नदोष एक नेचुरल फिनोमिना है और नाईटफाल्स “पाप” नहीं है

नाईट फाल्स तब होना नेचुरल है जब आप अपनी teenage में होते है – ये आमतोर पर 1 महीने में 1 से 2 बार नचुरली हो सकता है या हो जाता है

पर क्योकि मसीही विश्वासी खासकर youngsters जब उनको ऐसा कुछ होता है तो जानकारी की कमी के कारन वो नाईटफॉल को भी पाप समझ लेते है और फिर अगले दिन से उनका मन न तो प्रर्थना में लगता है और न ही उनका चर्च जाने का मन करता है

वो खुद को पापी महसूस करने लग जाते है और फिर यही से उनको कामुकता की आत्मा पकड़ लेती है और फिर वो सोचते है कि अभी तो हम से पाप हो ही गया है नाईटफॉल की वजह से अब थोडा पोर्न फोटो और विडियो भी देख ही लेते है  - नेक्स्ट वीक या मंथ से छोड़ देंगे 

और नेक्स्ट मंथ से फिर से वोही नाईटफाल हो जाता है और फिर से उसी सर्किल में फास जाते है और ये लूप लगातार चलता रहता है हर हफ्ते, हर महीने और कई सालो तक और फिर आपको इसकी आदत या लत पड़ जाती है

देखिये (नाईट फाल तो होना ही है क्योकि नेचुरल है, प्राकृतिक रूप से इन्सान 12 साल की उम्र में बच्चे पैदा करने के लिए शारीरकरूप से तैयार हो चूका होता है लेकिन शादी होती है कही 18 साल के बाद , तो तब तक नाईटफॉल होना नेचुरल है, होगा ही)

तो सबसे पहले ये समझना जरुरी है कि nightfall is not masturbation – ok!!  and nightfall is not a sin

Nightfall हो जाने के बाद जब आप गिल्टी मेह्सूस करते है वो फिर आप सोचते है कि अभी तो हो ही गया है तो क्यों न अब पोर्न विडियो भी देख ही लेते है और फिर दुबारा से जब आप masturbation करते है तब आप इस पाप के चक्क्रव्युमें फस जाते है   


अब हमारा सवाल बिलकुल स्पस्ट है कि masturbation पाप है या नहीं ?

masturbation क्योकि बिना अश्लील क्रियाकलापों के मतलब नहीं रखता है, तो masturbation के साथ सीधेतोर पर  directly  or  indirectly पोर्नोग्राफी जुड़ा है तो अब ये चिंता का विषय बन जाता है  

Fightthenewdrug.org के अनुसार, मई 2023 तक, पोर्न साइट्स को इंडिया मे, ट्विटर, इंस्टाग्राम, नेटफ्लिक्स, पिनटेरेस्ट और लिंक्डइन से भी ज्यादा वेबसाइट ट्रैफिक मिलता है । यह एक बहुत बड़ी समस्या है, न केवल इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया में।

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 75% माता-पिता का मानना था कि उनके बच्चो ने कभी पोर्न नहीं देखा है, लेकिन उन बच्चों में से 53% ने रिपोर्ट किया कि उन्होंने वास्तव में पोर्न देखा है। यह एक worldwide  प्रॉब्लम है। यह अनुमानित 97 अरब डॉलर का उद्योग है, जिसमें से लगभग 32 अरब डॉलर इंडिया से आता है।

घरेलू नाबालिग तस्करी पीड़ितों में से जिन्हें पोर्न फिल्मो के लिए मजबूर किया गया था, उनके फिल्माए जाने की औसत उम्र 12 साल की थी। यह बहुत ही दुखद है। न केवल आप पोर्न देखकर, कामुक होकर और शायद हस्तमैथुन करके पाप कर रहे हैं, बल्कि आप इन सेक्स तस्करों की इस पोर्न बिज़नस को बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं। आप उनको प्रॉफिट पंहुचा रहे है

अब सुनिए कि यीशु क्या कहते हैं:

(मत्ती 5:27)से ,

तुम सुन चुके हो कि कहा गया था, ‘व्यभिचार न करना।’ §

"परन्तु मैं तुम से यह कहता हूँ, कि जो कोई किसी स्त्री पर कुदृष्टि डाले वह अपने मन में उससे व्यभिचार कर चुका।"

"यदि तेरी दाहिनी आँख तुझे ठोकर खिलाएँ, तो उसे निकालकर अपने पास से फेंक दे; क्योंकि तेरे लिये यही भला है कि तेरे अंगों में से एक नाश हो जाए और तेरा सारा शरीर नरक में न डाला जाए।"

"और यदि तेरा दाहिना हाथ तुझे ठोकर खिलाएँ, तो उसको काटकर अपने पास से फेंक दे, क्योंकि तेरे लिये यही भला है, कि तेरे अंगों में से एक नाश हो जाए और तेरा सारा शरीर नरक में न डाला जाए।"

इसलिए, हमें न केवल अपने कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि अपने विचारों पर भी ध्यान देना चाहिए। पोर्नोग्राफी और हस्तमैथुन के नुकसान को समझना महत्वपूर्ण है और इनसे दूर रहना चाहिए, क्योंकि ये चीजें न केवल हमारे आध्यात्मिक जीवन को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि समाज और अन्य लोगों को भी प्रभावित करती हैं।

Lust(कामुकता) अधिकांश लोगों के लिए, यहाँ तक कि मसीहियों के लिए भी, एक बड़ी समस्या है, क्योंकि हमारे अंदर अभी भी वह पापी शारीरिक स्वभाव है। - Lust सबसे mature मसीही को भी गिरा सकती है।

याकूब 1:14-15 में लिखा है,

"परन्तु हर एक व्यक्ति अपनी ही अभिलाषा से खिंचकर और फंसकर परीक्षा में पड़ता है। फिर अभिलाषा गर्भवती होकर पाप को जन्म देती है, और पाप जब बढ़ जाता है, तो मृत्यु को उत्पन्न करता है।"

तो अगर आप एक युवा हैं, प्लीज मेरी बात सुनें। इस पापी दुनिया और ब्रेनवॉशिंग मीडिया की बातों पर ध्यान न दें जो आपको यह बताने की कोशिश करती  है

कि अगर आप 16 या 18 साल की उम्र में भी वर्जिन हैं तो यह अजीब या uncool है। वे आपको यह बताने की कोशिश करते हैं कि जितना चाहें पोर्न देखना और जितना चाहें उतना सेक्स करना बहुत cool है।

इन सब के लिए मीडिया, फिल्मे और गाने आपको कण्ट्रोल करते है  - इस धोखे में मत फंसिए। हजारों जीवन इस झूठ के कारण बर्बाद हो चुके हैं।

इस चेतावनी को सुनिए:

नीतिवचन 6:32 कहता है,

"जो परस्त्रीगमन करता है वह निर्बुद्धि है; जो ऐसा करता है वह अपने ही प्राण का सत्यानाश करता है।"

और 1 कुरिन्थियों 6:18 में लिखा है,

"व्यभिचार से बचे रहो। प्रत्येक अन्य पाप जो मनुष्य करता है वह देह के बाहर होता है, परन्तु जो व्यभिचार करता है वह अपनी ही देह के विरुद्ध पाप करता है।"

सोचिए, क्या फायदा होगा अगर आप पाप में, विशेषकर यौन पाप में, जीवन बिताते हैं और इस छोटे और अस्थायी संसार में इसकी चिंता नहीं करते, लेकिन अंत में अपनी आत्मा को हमेशा के लिए खो देते हैं?

यह मत करो। पाप के साथ खेल मत करो।

 

अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप परमेश्वर के राज्य के वारिस नहीं बन पाएंगे।

1 कुरिन्थियों 6: 9 -10

क्या तुम नहीं जानते, कि अन्यायी लोग परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे? धोखा न खाओ, न वेश्यागामी, न मूर्तिपूजक, न परस्त्रीगामी, न लुच्चे, न पुरुषगामी।

न चोर, न लोभी, न पियक्कड़, न गाली देनेवाले, न अंधेर करनेवाले परमेश्वर के राज्य के वारिस होंगे।

और यह मैं  अपने आप से नहीं कह रहा हूँ, यह परमेश्वर के वचन है।

 

और अब अगर आप विवाहित हैं, तो कृपया बहुत ध्यान से सुनिए।

दूसरी ओर की घास हरी नहीं है, बस ऐसा महसूस और दिखता है। यह परीक्षा है। इस चेतावनी को सुनिए:

नीतिवचन 6 : 23- 33 में लिखा है,

आज्ञा तो दीपक है और शिक्षा ज्योति,

और अनुशासन के लिए दी जानेवाली डाँट जीवन का मार्ग है,

वे तुझको अनैतिक स्त्री से और व्यभिचारिणी की चिकनी चुपड़ी बातों से बचाएगी।

उसकी सुन्दरता देखकर अपने मन में उसकी अभिलाषा न कर; वह तुझे अपने कटाक्ष से फँसाने न पाए;

क्योंकि वेश्यागमन के कारण मनुष्य रोटी के टुकड़ों का भिखारी हो जाता है, परन्तु व्यभिचारिणी अनमोल जीवन का अहेर कर लेती है।

क्या हो सकता है कि कोई अपनी छाती पर आग रख ले; और उसके कपड़े न जलें?

क्या हो सकता है कि कोई अंगारे पर चले, और उसके पाँव न झुलसें?

जो पराई स्त्री के पास जाता है, उसकी दशा ऐसी है; वरन् जो कोई उसको छूएगा वह दण्ड से न बचेगा।

जो चोर भूख के मारे अपना पेट भरने के लिये चोरी करे, उसको तो लोग तुच्छ नहीं जानते;

फिर भी यदि वह पकड़ा जाए, तो उसको सात गुणा भर देना पड़ेगा; वरन् अपने घर का सारा धन देना पड़ेगा।

जो परस्त्रीगमन करता है वह निरा निर्बुद्ध है; जो ऐसा करता है, वह अपने प्राण को नाश करता है।

उसको घायल और अपमानित होना पड़ेगा, और उसकी नामधराई कभी न मिटेगी।

 

विवाह परमेश्वर के लिए विशेष है। उन्होंने इसे बनाया है, और जब आपने विवाह किया, तो आपने अपनी पत्नी, अपने पति, और परमेश्वर के सामने खड़े होकर यह वचन दिया कि आप हमेशा उस एक व्यक्ति के साथ रहेंगे। इसलिए इस वचन को निभाएं। बहुत से विवाह यौन पाप के कारण नष्ट हो जाते हैं और यह बहुत दुखद है, विशेष रूप से जब इसमें बच्चे शामिल होते हैं जिन्हें अब तलाकशुदा माता-पिता के साथ बड़ा होना पड़ता है।

विवाह में सेक्स अच्छा है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। परमेश्वर ने इसे विवाह के भीतर बनाया है, बाहर नहीं। इसलिए याद रखें, दूसरी ओर की घास हरी नहीं है, यह केवल परीक्षा है। अपने पति से प्रेम करें, अपनी पत्नी से प्रेम करें।

इब्रानियों 13:4 में लिखा है

"विवाह सब में आदर की बात समझी जाए, और विवाह बिछौना निष्कलंक रहे, क्योंकि परमेश्वर व्यभिचारियों और परस्त्रीगामियों का न्याय करेगा।"


तो क्या masturbation करना एक पाप है ?

हा !- बिलकुल ये है – अगर आप किसी और स्त्री या पुरुष को सोचकर या देखकर वासना में ऐसा करते है तो आपने पहले ही अपने मन में उसके साथ व्यभिचार कर लिया है


अगर पत्नी या पति रेगुलर रिलेशन बनाने न दे तो क्या तब भी masturbation करना पाप है

या फिर पति पत्नी जॉब करते है और साथ में नहीं रह पाते तो क्या तब भी masturbation करना पाप होगा

 

देखिये अगर पत्नी या पति रेगुलर रिलेशन बनाने न दे तो आप दोनों को बैठकर इस बारे में बात करने की जरुरत है एक दुसरे को समझाए कि आपकी सेक्सुअल requirement क्या क्या और कब कब है – क्योकि यहाँ पर समस्या ये नहीं है कि पत्नी या पति रेगुलर रिलेशन बनाने नहीं देते तो masturbation कर सकते है या नहीं, समस्या ये है कि ऐसे में पति पति एक दुसरे के विरोध में पाप कर रहे है

पत्नी अपने मूड का बहाना लेकर अपने पति को भूखा नहीं छोड़ सकती ये अपने पति के विरुद्ध उस पत्नी का पाप होगा जिसका उसको दाम चुकाना पड़ सकता है और ऐसे ही पति अपनी जॉब या थकान का बहाना लेकर पत्नी के विरुद्ध पाप नहीं कर सकता – this is wrongपति पत्नी एक तन है और एक जवाबदेहि है

 

और अगर पति पत्नी जॉब करते है और साथ में नहीं रह पाते है तो वो फ़ोन सेक्स का सहारा ले सकते है और फ़ोन पर एक साथ masturbation कर सकते है – लेकिन 

ये इन्टरनेट की दुनिया में बहुत ही हानिकारक हो सकता है जिसमें आपकी पर्सनल चीज़े लीक हो सकती है और आपको बदनामी का सामना करना पड़ सकता है और भी बहुत कुछ

अच्छा होगा ऐसे पति पत्नी अपनी जॉब को मैनेज करने की कोशिश करे और हफ्ते में या 15 दिन में जॉब से छुट्टी लेकर एक अच्छा टाइम साथ में बिताये


देखिये बहाने बनाकर पाप करने से अच्छा है समाधान निकालकर पाप से दूर रहना और फिर ये न भूले कि समाधान निकालने में परमेश्वर आपकी मदद करता है

बहाने मारकर masturbationकरने वाले इस को पढे

नीतिवचन 6 :  30-31

जो चोर भूख के मारे अपना पेट भरने के लिये चोरी करे,

उसको तो लोग तुच्छ नहीं जानते;

फिर भी यदि वह पकड़ा जाए, तो उसको सात गुणा भर देना पड़ेगा;

वरन् अपने घर का सारा धन देना पड़ेगा।


आप परमेश्वर का मंदिर है और अगर आप ऐसा करते है तो आप ऐसा परमेश्वर के सम्मान के लिए नहीं कर रहे है ऐसा करके आप परमेश्वर का आदर तो नहीं कर रहे है न !

1 कुरंथियो 6 : 13 से

परन्तु देह व्यभिचार के लिये नहीं, वरन् प्रभु के लिये; और प्रभु देह के लिये है।

और परमेश्वर ने अपनी सामर्थ्य से प्रभु को जिलाया, और हमें भी जिलाएगा।

क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह मसीह के अंग हैं? तो क्या मैं मसीह के अंग लेकर उन्हें वेश्या के अंग बनाऊँ? कदापि नहीं।

क्या तुम नहीं जानते, कि जो कोई वेश्या से संगति करता है, वह उसके साथ एक तन हो जाता है क्योंकि लिखा है, “वे दोनों एक तन होंगे।

और जो प्रभु की संगति में रहता है, वह उसके साथ एक आत्मा हो जाता है।

व्यभिचार से बचे रहो जितने और पाप मनुष्य करता है, वे देह के बाहर हैं, परन्तु व्यभिचार करनेवाला अपनी ही देह के विरुद्ध पाप करता है।

क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह पवित्र आत्मा का मन्दिर है; जो तुम में बसा हुआ है और तुम्हें परमेश्वर की ओर से मिला है, और तुम अपने नहीं हो?

क्योंकि दाम देकर मोल लिये गए हो, इसलिए अपनी देह के द्वारा परमेश्वर की महिमा करो।

और आप जानते है कि अगर आप पवित्र आत्मा के साथ जीवन जीते है तब हमारे पास self कण्ट्रोल होता है मेने अपनी कई सारी  विडियो में इसे कई बार समझाया है

और masturbation आप में self कण्ट्रोल की कमी का प्रतीक है, और गलतियों 5 : 22-23 में हम ये जानते है कि आत्मा का फल है self कण्ट्रोल, सयम

हम में से प्रत्येक के अंदर एक पापी स्वभाव है और यह बहुत से लोगों के लिए हर दिन एक लड़ाई है। यह आत्मा और शरीर के बीच एक लड़ाई है।

और यदि आप किसी भी प्रकार के यौन पाप से सामना करते हैं, तो बस परमेश्वर के पास आइए। उससे क्षमा माँगें और उससे आपकी सहायता के लिए प्रार्थना करें, और वह आपकी गुनाहों को माफ करने और हमें सभी अधर्म से शुद्ध करने के लिए विश्वासयोग्य और न्यायबद्ध है।

1 युहन्ना 1: 9

यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है।

यह एक युद्ध होगा और आपके जीवन के अंत तक यह युद्ध चलता रहेगा, लेकिन आपको यह करना है, आपको इसमें लड़ना है। और यदि आप आत्मा में लड़ते हैं, तो आप अपनी भौतिक इच्छाओं को परास्त कर लेंगे। हम परमेश्वर के बच्चे हैं, हम अलग होते हैं, हम दुनिया के बाकी गैरविश्वासियों से अलग होते हैं।

बाहर दुनिया में लोग कहते है करो जो मन करे, जो अच्छा लगे वो करो,

पर अगर तुम ऐसे ही जीते रहो तो फिर तुम्हारे और जानवरों  के बीच क्या अंतर है? क्योंकि दोनों अपनी भावनाओं द्वारा प्रेरित होते हैं, बस उनकी मन की इच्छा के अनुसार, वे अपनी इच्छाओं द्वारा नियंत्रित होते  हैं।

नहीं, पुनर्जन्म लिया हुआ मसीही विश्वासी एक नयी सृष्टि है, और यदि वह आत्मा के माध्यम से जीतता है, तो वह पाप को परास्त कर देगा।

गलातियों 5:16 से

"मैं कहता हूँ, आत्मा के आधार पर चलो, तो तुम शरीर की इच्छाओं को पूरा नहीं करोगे"।

परमेश्वर तुमसे प्यार करता है और वह चाहता है कि तुम पवित्रता के लिए जीवन जीयो, न कि पाप में जीवन जीओ या अपनी शाररिक प्रकृति द्वारा नियंत्रित किय जाओ । इसीलिए जानवरों से अलग परमेश्वर ने आपको आत्मा के साथ बनाया है

तुम्हें परमेश्वर के साथ, आत्मा के साथ, अंत तक दौड़ना है। और अगर तुम यह करते हो, यदि तुम अंत तक पहुंचते हो, तो तुम अनंत जीवन का ताज प्राप्त करोगे।

इब्रानीयो12:1 कहता है

इस कारण जब कि गवाहों का ऐसा बड़ा बादल हमको घेरे हुए है, तो आओ, हर एक रोकनेवाली वस्तु, और उलझानेवाले पाप को दूर करके, वह दौड़ जिसमें हमें दौड़ना है, धीरज से दौड़ें।

और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु की ओर ताकते रहें; जिस ने उस आनन्द के लिये जो उसके आगे धरा था, लज्जा की कुछ चिन्ता न करके, क्रूस का दुःख सहा; और सिंहासन पर परमेश्वर के दाहिने जा बैठा।

 

इस सीरीजके पार्ट -2 में हम बात करने वाले है पोर्न विडियो देखने की आदत से कैसे छुटकारा पाए कैसे परमेश्वर ने मुझे इस आदत से बाहर निकला किन पॉइंट्स को अपने जीवन में इम्प्लेमेट्स करके हम इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है

 

तो जुड़े रहे हमारे साथ wtl में good baye!!

God bless you and your family

Stay tuned stay blessed

 

 

  • अगर आप इस लेख में कोई गलती देखे तो हमें कमेंट बॉक्स में बताइए _धन्यवाद !


इसे भी पढ़े =>> 

[***] 📙📱  Products  ख़रीदे = click here 


📸  PHOTO GALLERY 📸 

 

 video देखे 





    

Post a Comment

Previous Post Next Post

Rating