अपने व्यवसाय अथवा नौकरी के लिए प्रार्थना | Prayer for your business or job (Prayers)

 अपने व्यवसाय अथवा नौकरी के लिए प्रार्थना 

 Prayer for your business or job (Prayers)


अपने व्यवसाय अथवा नौकरी के लिए प्रार्थना

हे प्यारे परमेश्वर,

हम अपने व्यवसाय अथवा नौकरी के लिए आपका धन्यवाद करते हैं। हम आपका धन्यवाद करते हैं कि आपने हमें कमाई का साधनदिया है।

हम प्रार्थना करते हैं कि आज जब हम अपने काम-काज के लिए जाते हैं, तो आपकी सुरक्षा हम पर बनी रहे। हम प्रार्थना करते हैं कि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो, ताकि सब लोग सुरक्षित अपने घर वापिस आ सकें।

हम आपका धन्यवाद करते हैं कि हमारे व्यवसाय अथवा नौकरी के द्वारा आने वाली कमाई से हम अपने परिवारों की देखभाल कर सकते हैं। हम इस प्रयोजन के लिए आपका धन्यवाद करते हैं।

हमारी प्रार्थना है कि हमारे व्यवसाय अथवा नौकरी के स्थान पर जाने और फिर घर वापिस आने में आप हमारी रक्षा कीजिए। हमारी प्रार्थना है कि आप हमें जैसे चाहें वैसे अपनी महिमा के लिए इस्तेमाल कीजिए।

सारी आदर महिमा पिता परमेश्वर को देते है,  प्रभु यीशु के नाम में माँगते हैं। आमीन!

(यशायाह 48:17)

यहोवा जो मुक्तिदाता है और इस्राएल का पवित्र है, कहता हैतेरा यहोवा परमेश्वर हूँ। मैं तुझको सिखाता हूँ कि क्या हितकर है। मैं तुझको राह पर लिये चलता हूँ जैसे तुझे चलना चाहिए।

 

 

Prayer for your business or job

 

Dear Heavenly Father,

 

We thank you for our business or job. We are grateful for providing us with means of earning.

We pray that as we go about our work today, your protection remains upon us.

We pray for the prevention of any mishaps, so that everyone can return home safely.

We thank you for enabling us to provide for our families through the income from our business or job. We are thankful for this purpose.

Our prayer is for your protection as we go to our business or job and return home. We pray that you use us according to your will.

 

All honor and glory we give to Father God, and we pray in the name of Lord Jesus. Amen!

Isaiah 48:17

This is what the LORD says — your Redeemer,  the Holy One of Israel: "I am the LORD your God,  who teaches you what is best for you, who directs you in the way you should go



  • अगर आप इस लेख में कोई गलती देखे तो हमें कमेंट बॉक्स में बताइए _धन्यवाद !


इसे भी पढ़े =>> 

[***] 📙📱  Products  ख़रीदे = click here 


📸  PHOTO GALLERY 📸 

 .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Rating