भोर सुबह सवेरे कि प्रार्थना
Subah Savere Prathna
भोर की प्रार्थना हमारी आत्मा को ताजगी देती है, हम अपने सृष्टिकर्ता से सहायता प्राप्त करके पुरे दिन के लिय तैयार हो जाते है, भोर की प्रार्थना में हम परमेश्वर के नजदीक आते है , उसके सामने अपने प्रेम को अभिव्यक्त करते है , उसकी अशिषो के लिय उसका धन्यवाद करते है और अपने पूरे दिन को उसकी इच्छा की पूर्ति के लिय समर्पित करते है |
भोर
की प्रार्थना करते हुए अपने दिन की शुरुवात करे =>
मै तेरी सहायत की बाट जोह रहा हूँ जैसे सूखा वर्षा की बाट जोहता है
हे यहोवा, मुझे शीघ्र उत्तर दे मेरा साहस छूट गया है : मुझसे मुहं न मोड़
हे यहोवा, इस भोर के फूटते ही मुझे अपना सच्चा प्रेम दिखा
मै तेरे भरोसे हूँ मुझको वे बाते दिखा जिनको मुझे करना चाहिए
हे यहोवा, मेरे शत्रुओ से रक्षा पाने को मै तेरी शरण में आता हूँ
हे प्रभु, मुझे वो बाते दिखा जो तू मुझ से करवाना चाहता है
तू मेरा परमेश्वर है
मुझे सचमुच दिखा कि तू भला है
मै अपने दिन की शुरुवात तेरे सामर्थी नाम के साथ करता हूँ
आज दिनभर की रोजी-रोटी तू आज मुझे दे ,
मेरे सब अपराधो को माफ़ कर जैसे मेनें अपने अपराधियों को माफ़ किया है
मुझे और मेरे परिवार को सब बुरइयो से, बदी से , परीक्षा से, और बीमारी से बचा ताकि मै तेरी स्तुति, प्रशंशा और महिमा करता रहू
आदर, महिमा, राज्य और पराक्रम सदा तेरा था, है और सदा रहेगा
मै अपना सारा समय तेरे सामर्थी हाथो में देता हूँ
मै विश्वाश करता हूँ आप मेरी प्रार्थना सुन रहे है और उत्तर दे रहे है
सारी आदर महिमा परमपिता परमेश्वर को देता हूँ
यीशु मसीही के नाम से माँगता हूँ
आमीन आमीन आमीन !
भजन सहिंता 119 : 105 - 106
मैंने शपथ खाई, और ठान लिया है कि मैं तेरे धर्ममय नियमों के अनुसार चलूँगा।
- अगर आप इस लेख में कोई गलती देखे तो हमें कमेंट बॉक्स में बताइए _धन्यवाद !