संसार भर में मसीही लोग बेतलेहम में यीशु के जन्म की खुशी के सम्मान में क्रिसमस मानते है।
क्रिसमस के साथ कई प्रकार की प्रथाए जुडी हुई है और विभिन्न संस्कृत्यो में इसे अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। इन सब में सामान्य बात यह इतिहासिक तथ्य है कि यीशु का जन्म इस जगत में हुआ था।
जिस रात यीशु का जन्म हुआ, उस रात एक स्वर्गदूत कुछ चरवाहों के सामने प्रगट हुआ और उसने उन से कहा था, “डरो मत, मै अच्छा समाचार लाया हूँ, जिससे सभी लोगो को महान आनंद होगा क्योकि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे उद्दर्कर्ता प्रभु मसीह का जन्म हुआ है” (लूका 2:10-11)
(यशायाह 9:6-7)
6 क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है; और प्रभुता उसके काँधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत युक्ति करनेवाला पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा।
7 उसकी प्रभुता सर्वदा बढ़ती रहेगी,
और
उसकी शान्ति का अन्त न होगा, इसलिए वह उसको दाऊद की राजगद्दी पर इस समय से
लेकर सर्वदा के लिये न्याय और धर्म के द्वारा स्थिर किए ओर सम्भाले रहेगा। सेनाओं
के और यहोवा की धुन के द्वारा यह हो जाएगा।
1. खुशी के अवसर पर प्रार्थना
हे
महान प्रभु,
इस अकथनीय उपहार के लिए आपका धन्यवाद! आपने अपने पुत्र को भेजा, ताकि हम सब जीवित रह सके। आखिरकार वचन देहधारी हुआ और उसने हमारे दिलो में वास किया, जिसके कारण सारा संसार धन्य हुआ। आप के नाम को महिमा मिले, हम अपने सारे मन से आपकी स्तुति करते है।
आपने अपने सिद्ध पुत्र को भेजा, जो अनुग्रह और सत्य से परिपूर्ण था! आपने जो कुछ किया है उसके लिए हम आनंदित है और उसकी खुशी मानते है। आपका धन्यवाद कि आपने ये सब अपनी स्वेच्छा से किया।
प्रभु यीशु के नाम में मांगते है। आमीन!
(मती
16:24-26)
24 तब यीशु ने अपने चेलों से कहा, “यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आप का इन्कार करे और अपना क्रूस उठाए, और मेरे पीछे हो ले।
25
"क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहे,
वह
उसे खोएगा; और जो कोई मेरे लिये अपना प्राण खोएगा,
वह
उसे पाएगा।"
26
"यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्त करे,
और
अपने प्राण की हानि उठाए, तो उसे क्या लाभ होगा?
या
मनुष्य अपने प्राण के बदले में क्या देगा?"
2. बहुत समय बाद
मिलने के अवसर पर प्रार्थना
हे
महिमामय परमेश्वर,
मरियम को यह सन्देश मिला था कि वह एक बालक को जन्म देगी, और वह प्यारा पुत्र सभी का मुक्तिदाता होगा। पवित्र यीशु मसीह ने हम सबी को बचा लिया, ताकि हमें अनंत जीवन मिल सके। हे प्रभु, हम आपके पुत्र के जन्म का उत्सव मना रहे है। समस्त मनुष्य जाती में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं था, जो आपके इतने बड़े उपहार को पाने के योग्य था।
हम भटके हुए थे और पाप के गुलाम थे, लेकिन यीशु मसीह के जन्म ने स्वर्ग में प्रवेश करने और आपकी गोद में बैठने के लिए हमारे मार्ग को खोल दिया। आपके साथ एक हो जाने के बाद अब हम सुरक्षित है।
प्रभु यीशु के नाम में मांगते है। आमीन!
(कुलुस्सियो
3:15-16)
15
और मसीह की शान्ति, जिसके लिये तुम एक देह होकर बुलाए भी गए हो,
तुम्हारे
हृदय में राज्य करे, और तुम धन्यवादी बने रहो।
16
मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो;
और
सिद्ध ज्ञान सहित एक दूसरे को सिखाओ, और चिताओ,
और
अपने-अपने मन में कृतज्ञता के साथ परमेश्वर के लिये भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत
गाओ।
3. स्वतंत्रता की प्रार्थना
हे
परमेश्वर,
हम जानते है कि पाप कि मजदूरी मृत्यु है, पर आप ने हमें उससे कही अधिक बढ़ कर दिया है।
आप ने हमें अनंत जीवन का उपहार दिया है, जबकि आप किसी भी मनुष्य के कर्जदार नहीं है। हे प्रभु, आपका पवित्र नाम सदा धन्य है और हमारी आत्मा आपमें आन्दित रहती है।
हम आपके पुत्र यीशु मसीह के किये बहुत धन्यवादी है क्योकि हमारे लिए आपके समीप आने का मार्ग उसी के दुवारा मिला है। आपने यह आजादी का जो उपहार दिया है, उसका मूल्य नहीं चुकाया जा सकता। जब तक हम स्वर्ग में आकर आप से नहीं मिलते, तब तक हम आपकी प्रशंसा स्तुति करते रहेंगे।
प्रभु यीशु के नाम में मांगते है। आमीन!
(गलातियो 5:1-2 )
1 मसीह ने स्वतंत्रता के लिये हमें स्वतंत्र किया है; इसलिए इसमें स्थिर रहो*, और दासत्व के जूए में फिर से न जुतो।
2
मैं पौलुस तुम से कहता हूँ, कि यदि खतना कराओगे, तो मसीह से तुम्हें कुछ लाभ न होगा।
4. छुटकारे के लिए प्रार्थना
हे
प्रभु राजा,
आप सब कुछ अपने समय में ही करते है। आपने ही समय निर्धारित किया है कि आपके पुत्र का जन्म कुंवारी मरियम से हो।
हम आपके आभारी है कि मरियम ने आपकी बात मान ली और उसके आगया पालन से सारे संसार का उद्धार हुआ।
आपके मरियम को चुने जाने के दुवारा हम सब भी आपके हो गए और अब हम पाप के गुलाम न रहे। हमें व्यवस्था की गुलामी से छुड़ा लिया गया है ताकि हमे पुत्र पुत्रियों के तौर पर गोद ले लिया जाये।
हे परमपिता, आपका प्रेम किसी भी धन्य वस्तु से बहुत महान है और यह हमारे रिश्ते का आधार है।
प्रभु यीशु के नाम में मांगते है। आमीन!
(गलातियो 5:4-5)
4 तुम जो व्यवस्था के द्वारा धर्मी ठहरना चाहते हो, मसीह से अलग और अनुग्रह से गिर गए हो।
5
क्योंकि आत्मा के कारण, हम विश्वास से,
आशा
की हुई धार्मिकता की प्रतीक्षा करते हैं।
हे
प्रभु, आपके पवित्र नाम की महिमा हो,
एक बालक पैदा हुआ और हमें एक पुत्र दिया गया। इसके दुवारा इंसानों के सारे पापो की उसको क्षमा मिली। अद्भुत योजना करने वाला, पराक्रमी प्रभु जो हमें सान्तवना देता है। वह मार्ग, सत्य, जीवन और ज्योति है। हे प्रभु परमेश्वर आप हमसे सच्चा प्रेम करते है।
हे शाश्वत पिता, शांति के राजकुमार, आपकी महानता का कभी अंत न होगा। आप अपने सिंहांसन पर विराजमान होकर शासन करते है। आदि से अंत तक केवल आप ही शासन कर रहे है ! आपके अति पवित्र नाम को महिमा मिले।
प्रभु यीशु के नाम में मांगते है। आमीन!
(नहेम्याह
9: 5-6)
5 फिर येशुअ, कदमीएल, बानी, हशब्नयाह, शेरेब्याह, होदिय्याह, शबन्याह, और पतह्याह नामक लेवियों ने कहा, “खड़े हो, अपने परमेश्वर यहोवा को अनादिकाल से अनन्तकाल तक धन्य कहो। तेरा महिमायुक्त नाम धन्य कहा जाए, जो सब धन्यवाद और स्तुति से परे है।
पाप
अंगीकार की प्रार्थना
6 “तू ही अकेला यहोवा है;
स्वर्ग
वरन् सबसे ऊँचे स्वर्ग और उसके सब गण, और पृथ्वी और जो कुछ उसमें है,
और
समुद्र और जो कुछ उसमें है, सभी को तू ही ने बनाया,
और
सभी की रक्षा तू ही करता है; और स्वर्ग की समस्त सेना तुझी को दण्डवत् करती
हैं।
- अगर आप इस लेख में कोई गलती देखे तो हमें कमेंट बॉक्स में बताइए _धन्यवाद !